-->
देश के 5 करोड़ परिवारों को रोजगार देने वाली योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत कैसे करें, complain corruption in manrega easy steps

देश के 5 करोड़ परिवारों को रोजगार देने वाली योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत कैसे करें, complain corruption in manrega easy steps

इस योजना से भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राज्य की सरकारों के साथ साझा तरीके से कार्य किया जाता है। इसमें गरीब कामगारों को उनके घर से 5 किलोमीटर के अंदर साल में कम से कम 100 दिन का काम दिया जाता है। लेकिन कुछ असामाजिक लोगो के द्वारा इस योजना का बहुत बडी मात्रा में अपने लिए फायदा उठाया जा रहा है। आप भी जिस गाँव या शहर में रहते हैं वहां पर भी मनरेगा से काम करवाया जाता होगा। आपको लगता है कि इसमें भ्रष्टाचार है, लोग मनरेगा के नाम पर पैसा निकाल रहे हैं तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। देश में फैले भ्रष्टाचार पर सरकार तभी अंकुश लगा सकती है जब आम लोग इसकी शिकायत करें, क्योंकि कई बार सरकार को भी इस बात की जानकारी नही होती है।
आप इस बारे में शिकायत कर सकते हैं- आपका जॉब कार्ड नही बनाया जा रहा है, आपको समय पर और पूरा भुगतान नही कराया जा रहा है, बेरोजगारी भत्ते के बारे में, काम की मांग के बारे में।
शिकायत करने के लिये सबसे पहले हमें इसकी वेबसाइट पर जाना होगा "नरेगाडॉटएनआईसीडॉटइन" इसकी लिंक हम अपने कमेंट बॉक्स में भी दे रहे हैं। वेबसाइट पर जाने के बाद हमे अपने राज्य पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा। अगले फॉर्म में आपको शिकायतकर्ता का वर्ग , शिकायतकर्ता का स्रोत , राज्य , जनपद , विकास खंड , पंचायत , शिकायतकर्ता का नाम , पिता / पति का नाम , शिकायतकर्ता का पता , ईमेल ID , मोबाइल नंबर आदि भरना होगा। फार्म के दूसरे भाग में आपको शिकायत का विवरण और स्थान की जानकारी देनी होगी। फार्म के आखिरी भाग में हमे भ्रष्टाचार के बारे में सबूत जमा करना होगा, जैसे की गवाह के हस्ताक्षर या दस्तावेज जमा करना होगा। पूरा फार्म सब्मिट होने के बाद हमे शिकायत नंबर दिया जाएगा, जिससे हमें हमारी शिकायत की स्थिति के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

वोटर आईडी कार्ड की गलतियों को खुद सुधार सकते हैं

आज के दौर में राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर डॉक्युमेंट्स को आप ऑनलाइन तैयार करवाने से लेकर एडिट करने तक का काम घर बैठे ही कर सकते हैं...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel