-->
How to get free lpg gas cylinder by himachal pradesh grahni scheam अब 2 साल तक फ्री एलपीजी मिलेगी, हिमाचल प्रदेश गृहणी सुविधा योजना में मिलेगा निशुल्क गैस कनेक्शन

How to get free lpg gas cylinder by himachal pradesh grahni scheam अब 2 साल तक फ्री एलपीजी मिलेगी, हिमाचल प्रदेश गृहणी सुविधा योजना में मिलेगा निशुल्क गैस कनेक्शन

गरीबी के कारण घरेलू गैस सिलिंडर की खरीद नही पाने वाली महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन सिलिंडर दिया जाएगा। सरकार ने हर रसोई को धुआं रहित करने के लिए इस योजना की शुरूआत की है। गृहिणियों को यह सौगात प्रधानमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के द्वारा मिलेगी, यह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से भी लिंक रहेगी। योजना के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आवेदन मांगें हैं। इसके लिए आवेदन पत्र पंचायतों और नगर परिषद कार्यालयों में भेज दिए गए हैं। इसके बाद विभाग विभिन्न गैस एजेंसियों को यह सूची दी जाएगी।

रसोई गैस सुविधा से वंचित प्रत्येक घर को एक भरा हुआ गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर व पाइप भी देगी।

हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना का लाभ किसी भी वर्ग का व्यक्ति ले सकेगा। गृहणी सुविधा योजना हिमाचल प्रदेश के लिए राज्य सरकार ने 12 करोड़ रुपए का बजट दिया है।

जिन लोगो के नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वारा शामिल नहीं किए गए है उन्हे भी इस योजना के तहत लाभ दिये जाएंगे। हिमाचल की राज्य सरकार राज्य के परिवारों को कम से कम दो साल तक एलपीजी सुविधा उपलब्ध करवाएगी। 26 मई को मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री गृहिणी सुविधा योजना का शुभारंभ किया था।
आवेदन कैसे करे- 2 पन्ने के आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, जन-धन बैंक खाता संख्या इत्यादि भरना आवश्यक है। आवेदन पत्र के आवेदकों को अपनी इच्छानुसार 14.2 किलो या फिर 5 किलो वाला गैस सिलेंडर चाहिए, इसके लिए कॉलम भरना होगा। लोग ऑनलाइन भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। लोगों को गैस कनेक्शन नजदीकी एलपीजी वितरण केंद्र में मुफ्त मिलेगा।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची - पंचायत अधिकारी या नगर पालिका अध्यक्ष से अधिकृत बीपीएल का प्रमाणपत्र - बीपीएल राशनकार्ड, एक फोटो जिसमें आधार कार्ड या मतदाता पहचान (एक पासपोर्ट साइज फोटो, टेलीफोन, बिजली या पानी का बिल), आवास पंजीकरण दस्तावेज, आवेदक की उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए, आवेदक महिला ही होनी चाहिए, पुरुष इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड की गलतियों को खुद सुधार सकते हैं

आज के दौर में राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर डॉक्युमेंट्स को आप ऑनलाइन तैयार करवाने से लेकर एडिट करने तक का काम घर बैठे ही कर सकते हैं...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel