-->
श्रीदेवी की ये फिल्मों के डायलॉग कभी नही भूले जा सकते, most popular dialogues shridevi

श्रीदेवी की ये फिल्मों के डायलॉग कभी नही भूले जा सकते, most popular dialogues shridevi

बॉलीवुड की अभिनेत्री अब हमारे बीच नही रहीं है। 24 फ़रवरी के दिन बाथरूम के टब में दुर्घटनावश डूबने से उनकी मौत हो गई थी। भले ही श्रीदेवी हमारे बीच नही रहीं हो पर उनके ये डायलॉग, जो हमेशा सभी को याद आते रहेगें और ये कभी भूले नही जा सकते हैं।

अभी आई फ़िल्म मोम का ये डायलॉग गलत और बहुत गलत में से चुनना हो तो आप क्या चुनेगें।

फिल्म इंग्लिश विंग्लिश 15 साल के बाद आई उनकी फिल्म थी और इसका डायलॉग 'मर्द खाना बनाए तो कला, न बनाए तो उसका फर्ज।'

फिल्म आर्मी 'अगर आप लोग मेरा साथ छोड़कर गए...तो जिंदगी आप लोगों का साथ छोड़ देगी।' यह डायलॉग भी बड़ी स्टाइल में बोला गया था।

फिल्म चांदनी "जब तुम मुझे अपना कहते हो, तो मुझे अपने पर गुरूर आ जाता है।" और इस डायलॉग ने फ़िल्म में जान डाल दी थी।

फिल्म राम अवतार 'प्यार एक जज्बात है जो किया नहीं जाता साहब, यह तो इत्तेफाक से हो जाता है। फूल तो प्यार की निशानी होते है, खुशबू उसका एहसास।' इस डायलॉग से सभी के दिलों को जीत लिया था।

वोटर आईडी कार्ड की गलतियों को खुद सुधार सकते हैं

आज के दौर में राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर डॉक्युमेंट्स को आप ऑनलाइन तैयार करवाने से लेकर एडिट करने तक का काम घर बैठे ही कर सकते हैं...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel