-->
अब मिसकॉल देकर या कोड डायल कर पता करें अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस, जाने कोड और नंबर, how yo check balance by missed call and ussd dial

अब मिसकॉल देकर या कोड डायल कर पता करें अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस, जाने कोड और नंबर, how yo check balance by missed call and ussd dial

कुछ लोग इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग नही करते है और उन्हें अपना बैंक बैलेंस देखने के लिए ATM जाना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें लाइन में लगना होता है। इससे आपका काफी समय एक छोटे से काम के लिए लग जाता है और एटीएम यूज़ करने की भी लिमिट होती है। उस सीमा के बाद एटीएम का उपयोग करते है तो आपको बैंक द्वारा शुल्क लिया जाता है।

आज हम एक टोल फ्री नंबर के बारे में बताते हैं जिससे हम मिस कॉल देकर ही बैंक बैलेंस का पता कर सकते हैं और इसमे कोई चार्ज भी नही लगता है। इसके लिए हमारा मोबाइल नम्बर SMS बैंकिंग के लिए लिंक होना चाहिए।

टोल फ्री नंबर से बैलेंस चेक करना- इसमे हमे नीचे दिए गए नंबरो पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से मिस्ड कॉल करना है।

टोल फ्री नंबर

इलाहाबाद बैंक- 09224150150

एक्सिस बैंक -18004195959, मिनी स्टेटमेंट के लिए- 18004196969

आंध्रा बैंक- 09223011300

बैंक ऑफ बरोदा- 09223011311

बैंक ऑफ इंडिया- 09015135135

भारतीय महिला बैंक- 09212438888

केनरा बैंक – 09015483483, अंतिम 5 लेनदेन – 09015734734

सेंट्रल बैंक कफ इंडिया- 09222250000

धनलक्ष्मी बैंक- 08067747700

HDFC बैंक- 18002703333, अंतिम तीन लेनदेन- 18002703355

ICICI बैंक- 02230256767, अंतिम तीन लेनदेन- 02230256868

इंडियन बैंक- 09289592895

IDBI बैंक - 18008431122, मिनी स्टेटमेंट स्टेटमेंट- 18008431133

कोटक महिंद्रा बैंक- 18002740110

कर्नाटका बैंक-18004251445, मिनी स्टेटमेंट- 18004251446

पंजाब नेशनल बैंक- 01202490000 or 18001802222

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI- 9223866666, मिनी स्टेटमेंट- 09223866666 |

सिंडिकेट बैंक- 09664552255 या 08067006979

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- 9223920000, मिनी स्टेटमेंट- 09223921111

यूको बैंक- 09278792787

विजया बैंक- 18002665555, अंतिम 7 लेनदेन- 18002665556

यस बैंक- 09840909000

USSD कोड से बैलेंस चेक करना- इसके लिए आपको USSD *99*bank code# डायल करके स्क्रीन पर आ रहे विकल्प को सिलेक्ट कर के अपने बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी ले सकते हैं। इससे आप बिना इन्टरनेट के भी मोबाइल के द्वारा फण्ड ट्रांसफर का काम आसानी से कर सकते हैं।

विभिन्न बैंको के USSD कोड

*99*42#- पंजाब नेशनल बैंक

*99*43#- HDFC बैंक

*99*44#- ICICI बैंक

*99*45#- एक्सिस बैंक

*99*46#- केनरा बैंक

*99*47#- बैंक ऑफ इंडिया

*99*48#- बैंक ऑफ बरोदा

*99*49#- IDBI बैंक

*99*50#- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

*99*51#- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

*99*52#- इंडियन ओवरसीज बैंक

*99*53#- ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स

*99*54#- इलाहाबाद बैंक

*99*55#- सिंडिकेट बैंक

*99*56#- यूको बैंक

*99*57#- कॉर्पोरेशन बैंक

*99*58#- इंडियन बैंक

*99*59#- आंध्रा बैंक

*99*60#- स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद

*99*61#- बैंक ऑफ महाराष्ट्र

*99*62#- स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला

*99*63#- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

*99*64#- विजया बैंक

*99*65#- देना बैंक

*99*66#- यस बैंक

*99*67#- स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर

*99*68#- कोटक महिंद्रा बैंक

*99*69#- इंडस बैंक

*99*70#- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर

*99*71#- पंजाब एंड सिंड बैंक

*99*72#- फ़ेडरल बैंक

*99*73#- स्टेट बैंक ऑफ मैसूर

*99*74#- साउथ इंडियन बैंक

*99*75#- करूर वैश्य बैंक

*99*76#- कर्नाटका बैंक

*99*77#- तमिलनाड मेरसेंटाइल बैंक

*99*78#- DCB बैंक

*99*79#- रत्नाकर बैंक

*99*80#- नैनीताल बैंक

*99*81#- जनता सहकारी बैंक

*99*82#- मेहसाना अरबान को ऑपरेटिव बैंक

*99*83#- NKGSB बैंक

*99*84#- सारस्वत बैंक

*99*85#- अपना सहकारी बैंक

*99*86#- भारतीय महिला बैंक

*99*87#- अभ्युदय को ऑपरेटिव बैंक

*99*88#- पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक

*99*89#- हस्ती को ऑपरेटिव बैंक

*99*90#- गुजरात को ऑपरेटिव बैंक

*99*91#- कालूपुर कमर्शियल को ऑपरेटिव बैंक

वोटर आईडी कार्ड की गलतियों को खुद सुधार सकते हैं

आज के दौर में राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर डॉक्युमेंट्स को आप ऑनलाइन तैयार करवाने से लेकर एडिट करने तक का काम घर बैठे ही कर सकते हैं...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel