अखबार में दिए गए चार रंगीन बिंदुओं का क्या मतलब होता है, Four colour dot shown in newspaper, what is its mean
IAS इंटरव्यू में पूछा गया कि अखबार में दिए गए चार रंगीन बिंदुओं का क्या मतलब होता है। हम अपने जीवन में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं को देखकर अनदेखा कर देते हैं या उसके बारे में सवाल जबाब नही करते हैं। वैसे हम अखबार के माध्यम से दुनिया में होने वाली कई घटनाओं की जानकारी प्राप्त करते हैं।लेकिन हमने अखबार के नीचे दिए गए चार रंगीन बिंदुओं पर ध्यान नही दिया कि ये क्यों बनाये जाते हैं या इतने बड़े अखबार में इन छोटी बिंदुओं का क्या काम है। पहले अखबार ब्लैक एंड व्हाइट में प्रिंट किये जाते धीरे-धीरे अखबार में रंगीन विज्ञापन और फोटो आने लगी हैं।
कई बार इनकी आकृति अलग होती है तथा कुछ अखबार में ये कोने में दिए गए होते हैं। जैसे कि हम सब जानते हैं कि मुख्य तीन रंग होते हैं लाल, पीला और नीला। इसी प्रकार का पैटर्न प्रिंटिंग में भी जुड़ जाता है, परंतु इसमें एक रंग काला और जुड़ जाता है। ये चार बिंदियाँ CMYK के क्रम में जमीं होती हैं। C का प्रिंटिंग मतलब होता है नीला, M यानी गुलाबी, Y यानी पीला, K यानी काला। इन चार रंगों के सही अनुपात को जोड़कर किसी भी रंग को प्राप्त किया जा सकता है। एक पेज को प्रिंट करते समय इन चार रंगों की प्लेट को अलग से रखी जाती हैं और छपाई करते समय एक ही लाइन में होती हैं। अगर अखबार में प्रिंट धुंधला आ रहा है तो इसका मतलब है कि ये प्लेट का रंग खत्म हो गया है इसलिये CMYK को प्रिन्टेड मार्क कहते हैं। हर रोज बहुत सारे अखबार प्रिंट किये जाते हैं और उन्हें शारिरिक रूप से चेक करना मुश्किल काम है। एक प्रिंटर जो वर्षो से यह काम कर रहा होता है वह अपने अनुभव और CMYK के क्रम से कुछ भी गलत होता है तो वह खोज लेता है।
आपको हमारी जानकारी पसन्द आये तो हमे लाइक, शेयर करें और सब्सक्राइब/फॉलो जरूर करें