-->
कपिल शर्मा का नया शो इस दिन से होने वाला है शुरू, Kapil sharma now begins a new tv show

कपिल शर्मा का नया शो इस दिन से होने वाला है शुरू, Kapil sharma now begins a new tv show

कपिल शर्मा कॉमेडी के शो के द्वारा जल्द ही वापसी करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार शो इसी महीने शुरू होगा। फैमिली टाइम विथ कपिल को 25 मार्च से शुरू किया जा सकता है। यह शो सुपर डांसर चैप्टर की जगह आएगा। कपिल का शो कलर्स पर कॉमेडी नाईट विथ कपिल के नाम से आता था। सोनी पर रिलीज होने के साथ ही इसका नाम दा कपिल शर्मा शो हो गया। अब एक बार फिर कपिल शर्मा एक नए नाम के साथ वापसी करने जा रहे है उसी चैनल (सोनी) पर। इसका नया प्रोमो भी आ गया है। इस बार कपिल अपनी नौकरानी के साथ हैं। न्यूज़ पेपर और चाय मांगते हैं तो जवाब मिलता है पहले पिछला हिसाब चुकता करो तब आगे की बात। दूध और पेपर वाला बोल कर गया है उधार बंद। टीवी शुरू करते हैं तो लिखा आता है ये सुविधा आपकी आर्थिक स्थिति और बिल न भरने की वजह से बंद कर दी गई है। नौकरानी ने भी धमकी दे डाली है कि वो भी आगे से काम पर नहीं आएगी।

   कपिल ने बताया कि इस बार इसमें चैंज किया गया है। अब इसमें इसमे जूनियर आर्टिस्ट भी नही होगें और न ही स्टेज पर ऑडियंस को बुलाया जाएगा। कपिल के पुराने साथी सुनील ग्रोवर ने बताया है कि वह इस शो का हिस्सा नही है और न ही उन्हें इसके लिए इंवाईटेशन मिला है। अब इस बात का आगे पता चलेगा कि कपिल क्या कमाल दिखाते हैं। पिछले दोनो शो काफी हिट रहे थे। दा कपिल शर्मा शो की टीआरपी गिरने के कारण बंद किया गया था।

वोटर आईडी कार्ड की गलतियों को खुद सुधार सकते हैं

आज के दौर में राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर डॉक्युमेंट्स को आप ऑनलाइन तैयार करवाने से लेकर एडिट करने तक का काम घर बैठे ही कर सकते हैं...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel