यह अलार्म आपको नींद से उठाने में सहायता कर सकता है, This alarm clock can help you to easily awake
हम जब जल्दी उठना चाहते हैं तो हम घड़ी या अपने मोबाइल में अलार्म सेट करते हैं पर हम इसे बंद करके दोबारा से सो जाते हैं। आज हम आपको ऐसे एप्प के बारे में बता रहे हैं जो इस तरह की परेशानियों से आपको निकाल सकता है। स्लीप इफ यू केन (alarmy) नाम के इस एप्प में कई तरह की वैरियर होते हैं। इस एप्प में हमे कुछ टास्क दिए जाते हैं जिसे पूरा करने पर ये अलार्म बंद हो जाता है और इन टास्क को पूरा करने में हमारी नींद भी टूट जाती है|
टेक ए पिक्चर- जिसमे हमे फ़ोटो खीचना होता है तथा अलार्म को बंद करने के लिए उसी फ़ोटो को दुबारा खींचना होता है तभी अलार्म बंद होती है। Shake- जिसमें हमे अपने मोबाइलको धीरे झटके से हिलाना पड़ता है, इसमें 5 बार या उससे ज्यादा बार हिलाने के बाद हमारी अलार्म क्लॉक बंद होती है। मैथ्स प्रॉब्लम इसमें हमे गणित के सवाल हल करने होते हैं जो सिंपल होते है पर हमारी नींद चली जाती है इनको सॉल्व करने में हम लेवल को और ज्यादा हार्ड कर सकते हैं। इसमें हम बार कोड या फिर QR कोड को भी स्कैन कर सकते हैं, जिसके बाद हमे जागने के बाद दोबारा से उसे QR कोड या बार कोड को स्कैन करना होता है।
आपको हमारी जानकारी पसन्द आये तो हमे लाइक, शेयर करें और सब्सक्राइब/फॉलो जरूर करें।