-->
ऐंसी 5 सरकारी एप्पलीकेशन जो आपके मोबाइल में जरूर होना चाहिए, 5 government application those you must download in. Your phone

ऐंसी 5 सरकारी एप्पलीकेशन जो आपके मोबाइल में जरूर होना चाहिए, 5 government application those you must download in. Your phone

सरकार ने देश को डिजिटल बनाने के लिए कई प्रकार के कदम उठाए हैं। डिजी लॉकर हो या पेटीएम जैसीं कंपनियों को टक्कर देने के लिए भीम एप्प हो, सरकार हर तरफ अपने काम को डिजिटल बनाने के लिए कार्य कर रही है। सरकार ने 5 ऐसीं एप्प बनाई हैं जो हम सभी के लिए बड़े काम की हैं। यह एप्पलीकेशन सरकार ने ही लांच की हैं जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आप विभिन्न कंपनियों की एप्प से अच्छा है कि इसे एक बार उपयोग करके देखें।
   भीम एप्प- सरकार ने नोटबन्दी के बाद विदेशी पेमेंट की जगह अपना स्वदेशी भीम एप्प को लांच किया है। जिससे आप बहुत सरल तरीके से अपने एकाउंट में पैसा भेज या प्राप्त कर सकते हैं। इससे आप किसी भी दुकानदार को पैसा भेज सकते हैं। यह पैसा NPCI यानी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के द्वारा सुरक्षित नेटवर्क से किया जाता है। यह निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। इससे किसी भी बैंक के एकाउंट में बिना किसी शुल्क के पैसा भेज या प्राप्त कर सकते हैं.
एम कवच- हैकिंग और अन्य मालवेयर से बचने के लिए यह बड़े काम का एप्प है। जो आपके निजी डेटा को चोरी होने से बचाता है। इसके द्वारा हम ब्लूटूथ, वाई-फाई, कैमरा जैसी चीजों का गलत उपयोग रोक सकते हैं।
  आयकर सेतु एप्लिकेशन- इससे हम पैन कार्ड के लिए भी एप्लाई कर सकते हैं तथा इससे हम इनकम टैक्स रिटर्न भी फ़ाइल कर सकते हैं। यह आयकर दाता और कर दाता के बीच एक लिंक का काम भी करता है। इससे हम टीडीएस की गणना भी कर सकते हैं।
  सीबीईसी जीएसटी- यह एप्प जीएसटी को समझने में बड़े काम का है। इसके द्वारा करदाता अपनी जीएसटी संबंधित कोई भी जानकारी ले सकते हैं। हम इससे केंद्रीय उत्पाद शुल्क से सम्पर्क भी कर सकते हैं और इसके अलावा इससे हम अपने सवालों का जबाब भी पा सकते हैं।
  उमंग एप्प- यह भारत की कई भाषाओं के साथ अंग्रेजी में भी उपलब्ध है। यह बहुत सारे काम एक साथ कर सकता है। यह पीएफ का पैसा निकालने में मदद करता है। इसके द्वारा कोई भी सरकारी दस्तावेज भेज सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड की गलतियों को खुद सुधार सकते हैं

आज के दौर में राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर डॉक्युमेंट्स को आप ऑनलाइन तैयार करवाने से लेकर एडिट करने तक का काम घर बैठे ही कर सकते हैं...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel