एंड्राइड फोन के ये खास फीचर, जो शायद आप नही जानते होंगे , Salient feature of android which you missed in it
एंड्राइड फोन में कई फीचर होते हैं और हम बहुत सारे फ़ीचर का तो उपयोग ही नही कर पाते हैं।
स्क्रीन को बड़ा करना- इस फीचर के द्वारा हम अपने फॉन्ट को भी बड़ा कर सकते हैं। सेटिंग्स में जाकर एक्सेसिबिलिटी में हमे विज़न का ऑप्शन मिलेगा जिस पर फॉन्ट साइज को हम एडजस्ट कर सकते हैं। विज़न में ही हमे मेग्निफिकेशन गेसचर का ऑप्शन भी मिलेगा। इसे करने के बाद हमे जिस इमेज या टेक्स्ट को बड़ा करना है उस पर तीन बार टैब करना है। 2 उंगलियों को डिस्प्ले पर टच कर आप सब्जेक्ट को मूव कर सकते है और 3 बार वापस टेप करके उसे सामान्य कर सकते है।
स्क्रीन के कलर को बदलना- एक्सेसिबिलिटी में हमे एक और फ़ीचर मिलेगा जिसका नाम है कलर इनवर्जन। यह हमारी स्क्रीन के बैकग्राउंड को डार्क लुक दे देगा जिससे हम इमेज और फॉन्ट को आसानी से पढ़ सकते हैं। ये अंधेरे में काम आने वाला एक उपयोगी फ़ीचर है।
पासवर्ड को विजिवल करना- हम अपने फ़ोन में सुरक्षा के लिए पासवर्ड तो लगाते ही है और उसमें जितने स्पेशल कैरेक्टर होंगे हमारा पासवर्ड उतना ही सेफ माना जएगा। लेकिन पासवर्ड टाइप करते समय कोई गलती तो नही हो रही है, तो इसके लिए हम पासवर्ड को विजीवल कर सकते हैं। इसके लिए हम सेटिंग>सिक्योरिटी>पासवर्ड>मेक पासवर्ड विज़िबल में जाकर पासवर्ड को विज़िबल कर सकते है।
टच डिले- कोई ऑप्शन को सिलेक्ट करने के लिए टच करते हैं इस फीचर के द्वारा हम टच करने के समय को बड़ा या घटा सकते हैं। इसके लिए हम सेटिंग>एक्सेसबिलिटी>सिस्टम>टच एंड होल्ड डिले यहां से आप सॉर्ट,मीडियम या लोंग डिले ऑप्शन को चुन सकते है।