-->
बिना सरकारी नौकरी के भी 5000 रुपये की पेंसन पाएं, आज ही करें ये काम, without government job you can get 5000 rupees per month pention

बिना सरकारी नौकरी के भी 5000 रुपये की पेंसन पाएं, आज ही करें ये काम, without government job you can get 5000 rupees per month pention

अगर कोई असंगठित क्षेत्र में काम कर रहा है तो उसके लिए यह बहुत काम की स्कीम है। यह योजना बुढ़ापे में अपने सुखद जीवन बनाये रखने में भी बड़ी लाभदायक है। अटल पेंशन योजना में आप कम राशि जमा करके हर माह ज्यादा पेंशन के हकदार हो सकते हैं। अटल पेंसन योजना को 86 लाख ग्राहकों ने अपना लिया। सरकार ने मई 2015 में अटल पेंसन योजना और वृद्धावस्था पेंसन योजना शुरू की थी। एपीवाई योजना को 18 से 40 वर्ष के भारत के सभी नागरिक ले सकते हैं। इसके अनुसार 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 से लेकर 5000 रुपये की पेंसन मिलेगी।
  दोनों में से किसी भी जीवनसाथी की मृत्यु होने और राशि नामित व्यक्ति को दी जाएगी। अगर उपभोक्ता 42 रूपए प्रति माह अटल पेंशन योजना के तहत जमा करता हैं तब उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद 1000 रूपये प्रति माह पेंशन मिलेगी। अगर उपभोक्ता 210 रूपए प्रति माह अटल पेंशन योजना के तहत जमा करता हैं तब उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद 5000 रूपए प्रति माह पेंशन मिलेगी। पीएफ खाते की ही तरह सरकार इसमें भी अनुदान देती है। इसमे हम बैंक और संस्थाओं दोनों के द्वारा अपना खाता खुलवा सकते हैं। अटल पेंशन योजना भारत सरकार की ओर से लांच की गई है इसलिए इस योजना को लेकर किसी तरह की डर की कोई बात नही है। इस योजना का क्रियान्वयन पेंशन फंड रैग्यूलेटरी और डवलपमेंट अथॉरिटी कर रहा है।

आपको हमारी जानकारी पसन्द आये तो हमे लाइक, शेयर करें और सब्सक्राइब/फॉलो जरूर करें।

वोटर आईडी कार्ड की गलतियों को खुद सुधार सकते हैं

आज के दौर में राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर डॉक्युमेंट्स को आप ऑनलाइन तैयार करवाने से लेकर एडिट करने तक का काम घर बैठे ही कर सकते हैं...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel