राशनकार्ड धारको के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, Rashan card holder will happy after read this news
सरकार के नए खाद्य सुरक्षा के अनुसार कोई भी किसी भी जिले या प्रदेश से राशन ले पायेगा, जिससे कि अब इसका दायरा बढ़ जाएगा। सरकार जल्दी ही राशन कार्ड में भी सिम की तरह पोर्टेबिलिटी लागू करने का सोच रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली जिसे शोर्ट में पीडीएस भी कहा जाता है, पर लाभार्थी सब्सिडी से गेहूं, चावल खरीद पाएंगे। यह काम 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा।
अभी यह सुविधा छत्तीसगढ़, हरियाणा, तेलंगाना और कर्नाटक में है, जहां पर किसी भी पीडीएस की दुकान से राशन ले सकते हैं। पूरे देश मे पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाया जाएगा और इसमें लगभग 127 करोड़ का खर्च आएगा। इसमें सभी दुकानों पर पॉइंट ऑफ सेल मशीन लगाई जाएगी और जैसे ही कोई सामान खरीदेगा उसका डेटा सर्वर पर अपलोड कर दिया जाएगा। हमारे देश मे 24 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड हैं और इनमें 80 प्रतिसत से अधिक आधार कार्ड से लिंक किये जा चुके हैं। जिसके अंतर्गत हर व्यक्ति को 5 kg की खाद्य सामग्री 3 रुपये प्रति चावल और 2 रुपये प्रति kg गेहूं दिया जाता है।
आपको हमारी जानकारी पसन्द आये तो हमे लाइक, शेयर करें और सब्सक्राइब/फॉलो जरूर करें।