-->
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की परीक्षा में पास हो गई पैडमेन , akshay kumar movie padman hits first day collection

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की परीक्षा में पास हो गई पैडमेन , akshay kumar movie padman hits first day collection


अक्षय की मूवी पैडमेन रिलीज हो गई है। आजतक पीरियड्स को लेकर फ़िल्म नही बनी है और अक्षय की इस फ़िल्म को लेकर सभी उत्साहित हैं। ये महिलाओं के प्रति रुढ़ीवादी सोच रखने वालों पर भी बार करती है। इस फ़िल्म को सभी क्रिटिक्स से भी पॉजिटिव रेस्पोंस मिल रहा है

बॉक्स आफिस पर भी इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फ़िल्म ने पहले ही दिन में 14 करोड़ की कमाई कर ली है। यह बहुत कम बजट 20 करोड़ में बनी है और यह अपना बजट दो दिन में ही पूरा कर लेगी।
    अब वीकेंड आने वाला है जिसका फायदा भी मिलेगा। ट्रेंड एनालिस्ट का मानना है कि यह पहले वीक में 70 करोड़ के आसपास व्यापार करेगी। फ़िल्म का कंटेंट अच्छा है और यह ओवरआल 200 करोड़ के पार भी जा सकती है।

आपको हमारी जानकारी पसन्द आये तो हमे लाइक, शेयर करें और सब्सक्राइब/फॉलो जरूर करें।

वोटर आईडी कार्ड की गलतियों को खुद सुधार सकते हैं

आज के दौर में राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर डॉक्युमेंट्स को आप ऑनलाइन तैयार करवाने से लेकर एडिट करने तक का काम घर बैठे ही कर सकते हैं...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel