-->
सरकार दे रही है बिना गारंटी के 10 लाख तक का लोन, बिजनेस करने का सुनहरा अवसर, government give upto 10 lakh laon without security

सरकार दे रही है बिना गारंटी के 10 लाख तक का लोन, बिजनेस करने का सुनहरा अवसर, government give upto 10 lakh laon without security

माइक्रो यूनिट माइक्रो एंड रेफिनेन्स एजेंसी लिमिटेड [MUDRA], यह देश में सूक्ष्म उद्यम क्षेत्र में नए व्यापारी/उद्दमी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनबीएफसी के सहयोग से शुरू की गई है। यह बैंक और माईक्रोफाइनेंसियल संस्थाओं को वित्तीय रूप से मदद करता है, जिससे यह छोटे कारोबारियों को 10 लाख तक का लोन दे सके। इसके अंतर्गत शिशु, किशोर और तरुण में कारोबारियों की श्रेणी बनाई गई है।

इसमें शिशु कारोबारियों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है, इसके बाद किशोर और तरुण पर ध्यान दिया जाता है। इसके अंतर्गत वाहन लोन, दुकानदार, और व्यापारियों को लोन दिया जाता है। जिसमें फूड प्रोसेसिंग, खेती, पशु पालन, सूक्ष्म औद्योगिक इकाई आदि को शामिल किया जाता है। इसमें मुद्रा कार्ड भी दिया जाता है, जिससे ATM, पॉइंट ऑफ सेल से हम पैसा निकाल सकते हैं। इसके अंतर्गत 10 लाख तक का लोन बिना किसी गारण्टी के दिया जाता है। इसके लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नही है।

कैसें करे आवेदन- हमे ये डॉक्यूमेंट के साथ लोन के लिए जाना चाहिए- मुद्रा लोन एप्पलीकेशन, बिजनेस प्लान, पहचान का प्रमाण जैसे PAN/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/पासपोर्ट आदि, निवासी प्रमाण पत्र जैसे बिजली का बिल, सम्पत्ति कर की रशीद, टेलीफोन का बिल आदि, प्रूव ऑफ केटेगरी जैसे ST, SC, ओबीसी, GENRAL आदि। इसके लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नही है। नीचे मुद्रा लोन के एप्पलीकेशन फॉर्म की रिफरेन्स प्रति दी गई है।
नीचे दिए गए फ़ोटो में टॉप बैंक और फाइनेंसियल संस्थाओं के नाम दिए गए है। यह बस एक उदाहरण के लिए दिए गए हैं, आप अन्य संस्था से भी संपर्क कर सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड की गलतियों को खुद सुधार सकते हैं

आज के दौर में राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर डॉक्युमेंट्स को आप ऑनलाइन तैयार करवाने से लेकर एडिट करने तक का काम घर बैठे ही कर सकते हैं...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel