-->
अब फ्री मिलेगा 5 लाख तक का इलाज, जानिये आयुष्मान भारत योजना के बारे में, know  about aayushman bharat yojna

अब फ्री मिलेगा 5 लाख तक का इलाज, जानिये आयुष्मान भारत योजना के बारे में, know about aayushman bharat yojna

आयुष्मान भारत योजना को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है, इसके बाद इसे लागू करने का रास्ता साफ हो गया है। वर्ष 2018-19 के हेल्थ के बजट में इस योजना को 40 से 50 करोड़ लोगों को इलाज में 5 लाख तक कि मदद के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के लागू होने से 2020 तक 10 करोड़ परिवारों को फायदा होगा। आयुष्मान भारत योजना को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना करार दिया जा रहा है और इसे मोदी केयर के नाम से भी पुकारा जा रहा है। इसमे इलाज के 5 लाख रुपये में से 60 प्रतिसत केंद्र और 40 प्रतिसत राज्य सरकार वहन करेगी। पहले इसमें 1लाख तक राशि वहन की जाती थी, पर अब इसे बढ़ाकर 5 लाख किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना ट्रस्ट मॉडल या इंश्योरेंस मॉडल पर काम करेगी और पूरी तरह कैशलेस होगी। देश में डेढ़ लाख से अधिक हेल्थ और वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे, जो आवश्यक दवाएं और जांच फ्री में करवाएंगे। इन सेंटरो में ब्लड प्रेसर और डॉयबिटीज जैसी बीमारियों से बचने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। हेल्थ और वेलनेस सेन्टर की स्थापना सरकार के द्वारा डायरेक्ट की जाएगी।
स्वस्थ केन्द्रों को खोलने के लिए 1200 करोड़ की राशि देने का एलान किया गया है। वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में दिए जाने वाली राशि 52800 करोड़ रुपये है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी 24280 करोड़ रुपये की राशि मुहैया कराई गई है जिसे वहाँ बुनियादी स्वस्थ सेवाएं जैसे राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के जरिए जिलों, तहसीलों, ब्लाकों एवं गावों के अस्पतालों के सुधार एवं नई सुविधाओं का प्रबंधन करने के लिए किया जायेगा।

जल्दी ही सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए गाइडलाइन जारी किया जाएगा। अभी इस बारे में ज्यादा नही बताया गया है पर योजना का लाभ बीपीएल धारकों एवं निम्न स्तर के लोगों को जरूर मिलेगा। अगर यह योजना ठीक तरीके से लागू हो जाती है तो यह स्वस्थ के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति होगी। अमेरिका ने भी 15 प्रतिसत लोगो का स्वास्थ्य बीमा कराया था, जिसे ओबामा केयर का नाम दिया गया था। आयुष्मान भारत प्रोग्राम में 40 % भारतीय जनता को फायदा देने की बात कही गई है, जो कि ओबामाकेयर से काफी अधिक है।

वोटर आईडी कार्ड की गलतियों को खुद सुधार सकते हैं

आज के दौर में राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर डॉक्युमेंट्स को आप ऑनलाइन तैयार करवाने से लेकर एडिट करने तक का काम घर बैठे ही कर सकते हैं...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel