-->
ये 3 बातें आपके बुद्धिमान होने का संकेत देती हैं, three sign indicate your intelligence

ये 3 बातें आपके बुद्धिमान होने का संकेत देती हैं, three sign indicate your intelligence

सभी लोगों की कुछ आदतें तो होती ही हैं और इनसे दूसरे लोग परेशान हो जाते हैं। समझदार लोग भी कुछ बुरी आदतें रखते हैं। अगर उसमें छोटी-छोटी कमियां हैं तो इसका ये मतलब नही हो सकता कि वह कम अक्ल वाला हो, ये भी हो सकता है कि उसका दिमाग इस चीज में नही लगता हो। आज हम आपको ऐसीं बातें बताने जा रहे हैं जिससे पता चल सकेगा की आप बुद्धिमान हैं। कुछ लोग बात बात पर कसमें खातें हैं। कुछ लोग बात-बात पर कसमें खाकर खुद को बचाने का प्रयास करतें हैं, और आप भी ऐसा करतें हैं तो आप बहुत चालाक हैं। कुछ तेज़ दिमाग वालों को भी कम नींद आती है।

  आपका कोई दोस्त रात में अधिक जागता है तो उसका दिमाग तेज हो सकता है। रात में देर से सोने वालों का आईक्यू 100 से भी ऊपर होता है जबकि जल्दी सोने वालों का 75 के आसपास रहता है। कुछ तेज दिमाग वाले अपने कमरे और उसमें पड़ी चीजो को नही जमाते हैं। रिसर्च से इस बात की पुष्टि हुई है कि इन बिखरी हुई चीजों से उन्हें कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है, और उन्हें अलग तरह से सोचने में भी मददगार हो सकती हैं। बुद्धिमान लोग छोटी छोटी बातों को भूल जाते हैं। वह हमेशा बड़ा सोचते रहते हैं और अपने आसपास की छोटी-छोटी समस्या को हल नही कर पाते हैं।

वोटर आईडी कार्ड की गलतियों को खुद सुधार सकते हैं

आज के दौर में राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर डॉक्युमेंट्स को आप ऑनलाइन तैयार करवाने से लेकर एडिट करने तक का काम घर बैठे ही कर सकते हैं...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel