-->
ब्रेकअप बन गया है लाखों का बिजनेस, जानकर चौंक जाएंगे, today now breakup is being a profatable business

ब्रेकअप बन गया है लाखों का बिजनेस, जानकर चौंक जाएंगे, today now breakup is being a profatable business

ब्रेकअप हमारे दिल का खेल है ये तो सब जानते हैं, इसके अलावा यह साइंस का भी खेल है। हम सोशल मीडिया का उपयोग करते समय भी देखते हैं कि यह हमारी पुरानी यादों को दोबारा से वापस ले आता है और हम उन यादों में भी खो जाते हैं। जिसका ब्रेकअप हुआ है ऐसे लोगों को मानशिक एक्सपर्ट रोने की, डिटॉक्स होने की सलाह देते हैं। यह भी बताया जाता है कि हमे अपने काम मे दोबारा से लग जाना चाहिए जिससे कि हमारा मन उस दुख से निकल पाये और हमे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सके।
इसके लिए वर्कआउट करना, नए लोगों से जुड़ना या माउंडफुलनेस के बारे में बताया जाता है। कुछ रिलेशनशिप एक्सपर्ट बूटकैम्पस और रिट्रीट का भी ऑफर करते हैं। कुछ एप्पलीकेशन और ऑनलाइन कम्युनिटी भी आपके बारे में हालचाल पूछती हैं। ब्रेकअप एक्सपर्ट की 6 महीने की फीस 1.6 लाख तक होती है। ब्रेकअप रिट्रीट वीकेंड 97000 तक का पड़ सकता है। इसमें हमे अपना गुस्सा शांत करना, एक्यूपंचर जैसी चीजें सिखाई जाती हैं।

वोटर आईडी कार्ड की गलतियों को खुद सुधार सकते हैं

आज के दौर में राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर डॉक्युमेंट्स को आप ऑनलाइन तैयार करवाने से लेकर एडिट करने तक का काम घर बैठे ही कर सकते हैं...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel