-->
क्या सच मे जियो बंद हो जाएगी, जानें 31 मार्च के बाद जियो का क्या होगा, what is tha fate of jio prime user after 31 march

क्या सच मे जियो बंद हो जाएगी, जानें 31 मार्च के बाद जियो का क्या होगा, what is tha fate of jio prime user after 31 march

पहले खबरें आ रह थी कि किसी ने कोर्ट में याचिका दायर की है और जियो बंद हो जाएगी। यह पूरी तरह गलत है बस उसने प्राइम मेंबर का विकल्प हटा दिया है। यानी कि आप जियो की सर्विस का आनंद पहले की ही तरह ले सकेंगे। पिछले साल ही जियो ने प्राइम मेम्बरशिप शुरू किया था, जो 31 मार्च को खत्म होने वाला है। इस बारे में अभी तक जियो की और से कोई ऑफिसियल बयान नही आया है, ऐसे में लोग आने वाले प्लान के बारे में जरूर जानना चाहते हैं।
जियो के लांच होने के 6 महीने बाद ही मुकेश अम्बानी ने 99 रुपये की प्राइम मेम्बरशिप की स्कीम लाई गई थी, जिसमे 1 साल तक कम दर पर डेटा और कालिंग दिया गया था। लेकिन जियो के पुराने रिकार्ड को देखते हुए लग रहा है कि यह दोबारा वही प्राइम मेंबर वाले प्लान को बनाये रखेगी।
जियो के यूजर की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में वह अपने पुराने ग्राहकों को बनाये रखने की कोशिश जरूर करेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो Jio 31 मार्च को प्राइम मेंबरशिप खत्म होने के बाद हो सकता हो कि कंपनी प्राइम मेंबरशिप ऑफर को पूरी तरह से मुफ्त कर दे।

वोटर आईडी कार्ड की गलतियों को खुद सुधार सकते हैं

आज के दौर में राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर डॉक्युमेंट्स को आप ऑनलाइन तैयार करवाने से लेकर एडिट करने तक का काम घर बैठे ही कर सकते हैं...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel