-->
अब इस सरकारी योजना में करे एप्लाई और हर महीने 5000 तक की पेंशन पाए, now you get 5000 pention by apply atal pention yojna pention scheam

अब इस सरकारी योजना में करे एप्लाई और हर महीने 5000 तक की पेंशन पाए, now you get 5000 pention by apply atal pention yojna pention scheam

अटल पेंशन योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य निचले और गरीब कामगारों को पेंशन के दायरे में लाना है, क्योंकी कि वह बुढ़ापे के समय ज्यादा मेहनत का काम नही कर सकते हैं। यह योजना में अब तक 1 करोड़ लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इस योजना में हमे 60 साल के बाद 5000 तक रुपये मिलते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आयु 18 से 40 साल होनी चाहिए। इसके लिए बैंक की पासबुक और आधार कार्ड होना चाहिए। इसमें हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं। इससे राशि आपके एकाउंट से डायरेक्ट काट ली जाएगी और आपको प्रीमियम देने की चिंता नही रहेगी। इसमें हम 42 से लेकर 210 रुपये तक का प्रीमियम ले सकते हैं। जिससे 60 वर्ष के बाद 1000 से लेकर 5000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। अगर लाभार्थियों में से किसी एक कि मृत्यू होने पर यह राशि साथी को दी जाएगी। पति-पत्नि दोनों की मृत्यु के बाद बच्चों को अटल पेंशन योजना कि कुल 8 लाख 50 हजार रुपए एक मुश्त बच्चों को मिल जाएगी।
आपका खाता जिस बैंक में है वहां जाकर आपको अटल पेंशन योजना का फॉर्म ले लीजिए। फार्म को भरने के बाद बैंक में ही जमा कर दें। प्रीमियम की राशि अपने एकाउंट से कटनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए आप जितनी जल्दी योजना शुरु करेंगे उतना कम प्रीमियम आपको चुकाना होगा। यदि आप 18 की जगह 35 वर्ष की आयु में योजना शुरु करेंगे तो आपको ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसलिए आप 20 से 25 वर्ष की आयु में ही अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करें ये आपके लिए ज्यादा सही रहेगा।
वेबसाइट पर जाने के बाद हमे APY अप्लीकेशन का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा। अपने आधार कार्ड की डिटेल डालने के बाद, आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। वन टाइम पासवर्ड को दिए गए ब्रैकिट में डालें। इसके बाद बैंक की डिटेल दें, जिसमें अकाउंट नंबर और पता टाइप करें। बैंक इन जानकारियों को वैरिफाई करेगा फिर आपका खाता सक्रिय हो जाएगा।

वोटर आईडी कार्ड की गलतियों को खुद सुधार सकते हैं

आज के दौर में राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक हर डॉक्युमेंट्स को आप ऑनलाइन तैयार करवाने से लेकर एडिट करने तक का काम घर बैठे ही कर सकते हैं...

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel