अप्रैल से लौट आएगी आपके चेहरे पर मुस्कान, मिलेंगे 5 बड़े फायदे, after 1 April these benefit gave you smile
1 अप्रैल से नया वित्तवर्ष चालू हो रहा है। बैंकिंग सेक्टर भी कई बदलाव कर रहा है जो कि बढ़ते मंहगाई में आपको राहत दे सकते हैं।
लोन- रिजर्व बैंक ने बेस रेट को एमसीएलआर से लिंक करने का निर्णय लिया है जिससे कर्ज लेने वाले लोगों को अधिक फायदा होगा।
सरकार ने ऑनलाइन टिकिट लेने पर लगने वाला सर्विस टैक्स कम कर दिया है जिससे अब ई-टिकिट सस्ता हो जाएगा।
मोटर बीमा- इंश्योरेंस रेग्युलेटर भारतीय बीमा एवं विनियामक विकास प्राधिकरण ने थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम का रेट घटाने का फैसला लिया है, जो कि 10 से 25 प्रतिसत कम की जाएंगी।
इंडिया पोस्ट का पेमेंट बैंक- दूरदराज के लोगों को यह बड़ी फायदे वाली है, जिसमे बैंक की तरह ही पेटीएम और डिमांड ड्राफ्ट आदि प्रकार की सुविधा मिलेगी।
एसबीआई ग्राहकों को मिनिमल बैलेंस न रखने पर 75 प्रतिसत की राहत दी गई है।